हरिद्वार(आरएनएस)। गंगा स्नान करने आए दिल्ली निवासी एक किशोर की गंगा के तेज बहाव में बह गया। लापता किशोर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय वंश चौहान पुत्र राकेश चौहान, निवासी हर्ष विहार दिल्ली शनिवार को परिजनों के साथ हरिद्वार आया था। शनिवार शाम को हरिपुर कलां स्थित गीता कुटीर घाट पर वह परिजनों संग स्नान कर रहा था। तभी वह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। टीम द्वारा देर शाम तक गंगा के विभिन्न संभावित स्थानों पर गहन खोजबीन की गई, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका। अधिकारियों के अनुसार गंगा में इन दिनों अत्यधिक तेज बहाव और गहराई के चलते तलाशी अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं। बावजूद इसके सर्च अभियान लगातार जारी है।
दिल्ली का किशोर गंगा में डूबकर लापता
