देहरादून। धामी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने आज मंगलवार को 13 आईएएस (IAS), 1 आईआरएस (IRS), और 8 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना व सूचना महानिदेशक के पदभार से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर बंशीधर तिवारी को अपर सचिव सूचना व सूचना महानिदेशक की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
13 आईएएस अधिकारी, 9 पीसीएस अधिकारी, एक आईआरएस अधिकारी का हुआ तबादला।
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व विभाग हटाया गया।
सचिव शैलेश बगोली से कृषि एवं शिक्षक कल्याण विभाग हटाया गया।
सचिव बीवीआरसी पुरषोत्तम को दी गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की दी गयी जिम्मेदारी।
सचिव सचिन कुर्वे से खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग हटाया गया राजस्व विभाग के दी गई जिम्मेदारी।
आईएएस बृजेश संत को वीसी एमडीडीए से हटाया गया, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया।
आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी से प्रभारी सचिव राजश्व की जिमेदारी हटाई गई, प्रभारी सचिव शहरी विकास की दी गयी जिमेदारी।
आईएएस सोनिका को देहरादून जिला अधिकारी के साथ साथ वीसी एमडीडीए की जिमेदारी दी गयी।
आईएएस रणवीर चौहान से अपर सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी हटाई गई।
आईएएस सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन एवम परियोजना की जिमेदारी दी गयी।
आईएएस कमेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग की जिमेदारी हटाई गई, अपर सचिव कार्मिक एवम सतर्कता , समाज कल्याण की जिमेदारी दी गयी।
आईएएस डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट के सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के दी गई जिम्मेदारी।
आईएएस बंशीधर तिवारी को डीजी सूचना और अपर सचिव सूचना की दी गयी जिमेदारी।
आईएएस आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधन, UEAP से हटाया गया।
IRS जितेंद्र कुमार सोनकर से अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिमेदारी दी गयी।
यहाँ देखें पूरी सूची-