अल्मोड़ा।
दिनांक 27 दिसंबर 2025 को सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा की जागेश्वर, बिनसर, गणनाथ, कनारीछीना, लमगड़ा, चौबटिया एवं कोसी रेंज में प्रभाग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जनमानस की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
प्रभाग दिवस के दौरान जागेश्वर रेंज में तीन, कनारीछीना रेंज में दो तथा कोसी रेंज में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिन पर तत्काल अथवा आवश्यक कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी गई, जिससे लोगों में संतोष देखने को मिला।
इस अवसर पर मानव–वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी वन्यजीव संबंधी घटना की सूचना तत्काल वन्यजीव हेल्पलाइन नंबर 1926 पर दें, जंगल में अकेले न जाएँ तथा सतर्कता बरतें।
बिनसर वन्यजीव विहार में सघन वाहन जाँच अभियान
इधर, बिनसर वन्यजीव विहार के प्रवेश द्वार पर पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की नियमित जाँच की जा रही है। जाँच के दौरान वाहनों में प्लास्टिक सामग्री, पॉलीथिन, डिस्पोज़ेबल वस्तुएँ, ज्वलनशील पदार्थ, मादक पदार्थ, आग्नेयास्त्र अथवा किसी भी प्रकार की हानिकारक वस्तुओं की गहन तलाशी ली जा रही है।
प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य बिनसर वन्यजीव विहार की जैव विविधता को सुरक्षित रखना और पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त बनाए रखना है। विभाग ने पर्यटकों से सहयोग की अपील करते हुए नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।








