APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

गरुड़: दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल

बागेश्वर। बैजनाथ तिराहे पर दो गुटों में किसी बात को लेकर शुरू हुई बहस  देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गयी। एक पक्ष ने लाठी-डंडे तो दूसरे ने पत्थरों से वार कर दिया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बैजनाथ पहुंचाया। उनका मेडिकल किया। उपचार के बाद तीन लोगों को अल्मोड़ा रेफर कर दिया है। बुधवार को कोट भ्रामरी मंदिर में चैत्राष्टमी का मेला लगता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मौजूद रही, लेकिन 11 बजे करीब बैजनाथ तिराहे पर दो युवकों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि दोनों ने फोन करके अन्य साथियों को वहां बुला लिया। दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इसका लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। संघर्ष कर रहे लोगों को शांत किया। घायलों को सीएचसी ले आई, इस सघर्ष में एक गुट के चंदन सिंह, हेमंत, दीपक सिंह निवासी गुमची तथा दूसरे पक्ष के ललित सिंह निवासी ग्राम बिनखोली, राकेश सिंह है, बीच बचाव करने में सादी वर्दी में पुलिस कर्मी गणेश राम भी घायल हो गए। तीन लोगों के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *