Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

दून में पार्किंग, ट्रैफिक और ड्रेनेज बड़ी समस्या, इन पर होगा काम: सविन बंसल

देहरादून(आरएनएस)। देहरादून के नव नियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के साथ विधिवत कार्यभार संभाला। उन्होंने कचहरी परिसर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। साथ ही मीडिया से वार्ता में कहा कि दून की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग, ट्रैफिक और ड्रेनेज सिस्टम हैं। इन पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा। आईएएस अफसर सविन बसंल ने कहा कि दून की बेहतरी के लिए जनता से संवाद कर फीडबैक लेंगे और इसी आधार पर शहर के विकास के काम किए जाएंगे। हर सोमवार होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के कदम उठाएंगे। जमीनों पर कब्जे ओर भूमि विवादों को लेकर डीएम सविन बंसल ने कहा कि जमीन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस और राजस्व विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी न्याय हरि गिरि, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी सदर अनामिका, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, जिलाधिकारी के मुख्य वैयैक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।