हरिद्वार(आरएनएस)। कटारपुर गांव में रविवार को घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, कटारपुर निवासी 25 वर्षीय स्वाति पत्नी अंकित का घरेलू विवाद को लेकर कुछ समय से तनाव चल रहा था। रविवार को स्वाति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल हरिद्वार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, स्वाति मूल रूप से नाथूखेड़ी, मंगलौर की रहने वाली थी और कुछ साल पहले उसकी शादी कटारपुर निवासी अंकित से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और अक्सर विवाद होता रहता था। मृतका की एक बेटी भी है। एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने गृहक्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खाया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गृहक्लेश में महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत
