Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

नैनीताल जिले में भारी वर्षा का अलर्ट, 3 सितंबर को स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद


नैनीताल : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 2 सितंबर 2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, नैनीताल जिले में 3 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए “अलर्ट” जारी किया है।

पूर्वानुमान के अनुसार गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र वर्षा की आशंका बनी हुई है। जिले के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार भारी वर्षा के कारण नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह दर्ज किया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना भी बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर 2025 (सोमवार) को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। हालांकि, यह आदेश उन आवासीय शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा, जहाँ छात्रों के लिए आवासीय एवं शैक्षणिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हैं।

शिक्षकों और स्टाफ को आवश्यकता अनुसार बुलाया जाएगा

आदेश के अनुसार विद्यालयों में शिक्षकों एवं कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। उन्हें केवल आवश्यकता पड़ने पर ही बुलाया जा सकेगा।

आदेश उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकार, भारी बारिश और संभावित आपदाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए आमजन और विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *