Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

हज यात्रा 2022: केंद्रीय हज कमेटी ने जारी किया उत्तराखंड का कोटा

1001600623

707 आवेदकों में से 462 को मिलेगा जाने का मौका

देहरादून। केंद्रीय हज कमेटी ने उत्तराखंड का कोटा जारी कर दिया है। इस बार 462 लोगों को ही हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जबकि आवेदकों की संख्या 707 है। देशभर की हज कमेटियों के माध्यम से इस बार 56000 लोगों को हज यात्रा पर भेजा जाएगा। इसके लिए सभी राज्यों का कोटा निर्धारित कर दिया गया है। उत्तराखंड को 462 का कोटा मिला है
आवेदकों की संख्या अधिक होने की वजह से कुर्रा अंदाजी (ड्रा) से चयन किया जाएगा। राज्य में इस बार 742 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें नैनीताल जिले से सबसे अधिक 89 आवेदन आए हैं। 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के हज यात्रा करने पर पाबंदी लगने की वजह से 35 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मो. मीसम ने बताया कि कुर्रा अंदाजी के जरिये 707 आवेदकों में से 462 लोगों का चयन किया जाना है।