Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अल्मोड़ा में तेंदुए ने 02 मवेशियों को बनाया शिकार



अल्मोड़ा। जनपद के ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं का आतंक रहता है लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ माहौल अल्मोड़ा नगर में भी तेंदुए का खौफ है। नगर में तेंदुए का आतंक बढ़ने से लोग दहशत में हैं। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा नगर में स्थित सोबन सिंह जीना परिसर से सामने आ रहा है यहां तेंदुए ने लगातार दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। गुरुवार देर रात में तेंदुए ने एक मवेशी को शिकार बनाया था वहीं स्थानीय पहली घटना से उबरे नहीं थे कि शनिवार रात को भी तेंदुए ने एक और गौवंश को अपना शिकार बना डाला। एसएसजे परिसर का मार्ग लोअर माल रोड को माल रोड से जोड़ता है तथा आसपास में हजारों की आबादी निवास करती है। लगातार दो घटनाओं से परिसर में रहने वाले कर्मचारी, छात्रावास में रहने वाली छात्राओं व स्थानीय निवासी दहशत में हैं। इस संबंध में परिसर प्रशासन ने बताया कि गुलदार के आतंक को लेकर एक माह पहले सूचना प्रेषित की गई थी लेकिन गुलदार के बढ़ते आतंक को लेकर वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। लोग शाम को घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। सभी ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़कर सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *