APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

एलआईसी कर्मियों ने की फैमिली पेंशन में 30 फीसदी बढ़ोतरी की मांग

देहरादून। देहरादून डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन की बैठक में एलआईसी कर्मचारियों और अधिकारियों की फैमिली पेंशन में 30 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की गई। कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। देहरादून में मंगलवार को एलआईसी के मंडल मुख्यालय में एलआईसी क्लास वन ऑफिसर फेडरेशन और एलआईसी कर्मचारी फेडरेशन के सहयोग से बैठक का आयोजन किया गया। फेडरेशन के सचिव नवीन धमांदा ने कहा कि फैमिली पेंशन में 30% अपडेशन की मांग अभी अधूरी है। बढ़ती महंगाई और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जरूरतों को देखते हुए प्रबंधन को मांग पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। डीडीआईईयू के महासचिव नंदलाल शर्मा ने कहा की एनपीएस में नियोक्ता की ओर से 14% योगदान सुनिश्चित करने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया है। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने अवकाश और अन्य विषयों पर आवश्यक सुधार करने के लिए प्रबंधन से मांग की। मौके पर चंद्रप्रकाश नैथानी, अनूप डोभाल, दीप जोशी, विवेक मेहरा, मंजूषा मतिमान, गीता जोशी, तन्मय, सतीश शाह आदि उपस्थित थे।