APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

खगमरा कोट वार्ड के पार्षद पद का पुनर्मतदान संपन्न, मधु बिष्ट ने 174 मतों से की जीत दर्ज

अल्मोड़ा, 31 जनवरी 2025

खगमरा कोट वार्ड संख्या 40 के पार्षद पद का पुनर्मतदान आज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। खगमरा कोट वार्ड में कुल 944 मतदाता पंजीकृत हैं। आज हुए मतदान में 621 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, मतदान 65.78 प्रतिशत रहा। मतदान निर्धारित समय प्रायः 8 बजे से प्रारंभ हुआ। मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी बूथ पर किए गए थे।मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टी पूरी सुरक्षा के साथ कलेक्ट्रेट स्थित निर्धारित स्थान पर पहुंची। मतगणना सभी 4 प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में प्रारंभ की गई।
आज हुई मतगणन में प्रत्याशी मधु बिष्ट को 324 मत प्राप्त हुए, नीमा वर्मा को 150 मत प्राप्त हुए, रंजना टम्टा को 14 मत प्राप्त हुए तथा मोनिका बिष्ट को 120 मत प्राप्त हुए। 13 मत रद्द किए गए। रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार ने प्रत्याशी मधु बिष्ट को 174 मतों से निर्वाचित घोषित किया ।

विदित हो कि दिनांक 23 जनवरी को हुए मतदान में 625 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इस बूथ पर 4 दावेदारों ने नामांकन कराया था। लेकिन मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के द्वारा मतदान के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 40 का चुनाव रद्द कर दिया गया था। आज इस वर्ग का पुनर्मतदान हुआ तथा मतगणना भी आज ही संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *