अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने विकासखंड भैंसियाछाना के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए मौके से ही अधिकारियों को फोन द्वारा निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। बुधवार को विधायक मनोज तिवारी ने भैसियाछाना ब्लॉक के अगेरा, तल्ली पभ्या, मल्ली पभ्या, लिंगुड़ता में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को तमाम समस्याओं से अवगत कराया, इस पर विधायक ने ग्रामीणों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सभी से दलगत राजनीति से आगे आने का आह्वान किया। इसके उपरांत विधायक ने प्राइमरी पाठशाला हटोला का निरीक्षण किया तथा जीर्ण शीर्ण हो चुके विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों के लिए विधायक निधि की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन न्याय पंचायत अध्यक्ष गोपाल राम ने किया। यहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे, दान सिंह नेगी, जगदीश नेगी, त्रिलोचन उप्रेती, राहुल जागेश्वरी, भुवन राम, गोपाल राम आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply