Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को जसपुर से किया गिरफ्तार


अल्मोड़ा। दुकान से मोबाइल चोरी के मामले में भतरौजखान पुलिस ने अभियुक्त को जसपुर से गिरफ्तार किया है। मामला 27 जून 2023 का है जब भतरौजखान में एक दुकान में चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिस पर थाना भतरौजखान में धारा 380 IPC में अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया गया था। सीओ रानीखेत टी आर वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी द्वारा चोरी के खुलासे व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से सुरागरसी- पतारसी कर बुधवार 23 अगस्त को दबिश देकर अभियुक्त शाहनवाज पुत्र मोहम्मद नवाब निवासी नत्था सिंह तकिया वाली मस्जिद के पीछे कोतवाली जसपुर को जसपुर ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर चोरी किए गए मोबाइल को बरामद किया गया है। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक विजय रावत, हैड कांस्टेबल शादाब खान, सर्विलांस से कांस्टेबल बलवंत प्रसाद शामिल रहे।