Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

सड़क बने 6 महीने भी नहीं हुए, उखड़ने लगा डामर

1001600623

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते सड़कों की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। हालात यह हैं कि सड़कों में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बदहाल हैं। कहीं तीन महीने में ही डामर उखड़ रहा है, तो कहीं सड़कें बनाई ही नहीं जा रही। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। वहीं बदहाल सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। लेकिन सरकारी तंत्र लापरवाह बना है। वहीं द्वाराहाट से 18 किलोमीटर दूरी पर नोबारा से नैथना देवी मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग नवंबर 2021 में बनकर तैयार हुआ था जिसे अभी लगभग 4-5 महीने बने हुए हैं लेकिन इस मार्ग का डामर उखड़ गया है। जिससे सड़कों की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठने लगे हैं। रोड से परेशान लोगों ने लोनिवि के अफसरों से शिकायत भी की है। डामरीकरण उखड़ने के अलावा लोगों ने डामर बिछाने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं। सड़क के दोनों किनारों पर हाटमिक्स अभी से बिखरने लगा है। स्थिति यह है कि राहगीरों के पैरों की ठोकर से हाटमिक्स उखड़ रहा था। स्थानीय दुकानदारों तथा स्थानीय जनता ने बताया कि कई जगह मिट्टी के ऊपर ही हाटमिक्स कर दिया गया है। इसकी शिकायत लोनिवि अफसरों से की लेकिन कार्यवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण डामरीकरण के बावजूद सड़क पर चल रहे वाहनों में झटके लग रहे हैं।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)