रुद्रपुर। नौकरी का झांसा देकर पूर्व सैनिक समेत यूपी व उत्तराखंड के करीब 12 युवाओं को हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने अपने जाल में फंसा लिया। आरोप है कि इन सभी से आरोपी ने करीब 40 लाख की रकम हड़प ली। जब नौकरी नहीं लगने पर रुपये मांगने पर धमकियां दे रहा है। मामले की पीड़ित पूर्व सैनिक ने गदरपुर थाने में शिकायत पत्र दी है। पूर्व सैनिक सूबेदार इंदर सिंह 10 वर्षों से गूलरभोज मंडी समिति परिसर में सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को शारीरिक व लिखित प्रशिक्षण दे रहे हैं। वर्ष 2017 के दौरान गदरपुर में एक वैवाहिक समारोह में पूर्व सैनिक की मुलाकात रितेश पांडे निवासी मुखानी हल्द्वानी, नैनीताल से हुई। उसने बताया कि उसकी देहरादून स्थित सचिवालय में उच्च अधिकारियों से अच्छी पहचान है। वह शिक्षित बेरोजगारों को आसानी से नौकरी लगा सकता है। इसके लिए कुछ जमानत धनराशि जमा करने की बात कही। साथ ही जिसे बाद में वापस करने का हवाला भी दिया। कुछ समय बाद रितेश गूलरभोज में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आकर प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इससे एक दर्जन युवाओं ने बताए गए बैंक खाते में 40 लाख 20 हजार रुपये जमा करने के साथ रितेश को शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र भी थमा दिए। जब युवाओं की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने रितेश से पैसे वापस मांगे। तो आरोपी इधर-उधर की बातें कर धमकाने लगा। पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी। पूर्व सैनिक ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। ठगी के शिकार युवाओं में बरहैनी के वीरेन्द्र यादव व बलवीर सिंह, बेरीनाग पिथौरागढ़ के पवन बिष्ट, रीमा बागेश्वर के भास्कर सिंह, कमल सिंह, हीरा सिंह व दिनेश सिरोला, कुंडेश्वरी के रजत चौहान, बिजनौर यूपी के शिवम चौहान, कपकोट बागेश्वर के दीपक कोश्यारी, बाजपुर के पुनीत शर्मा, गूलरभोज के इंदर सिंह व खेम सिंह शामिल हैं।