APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

पीसीएस योगेंद्र सिंह बने बदरी केदार मंदिर समिति के नए सीईओ

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को बद्री केदार मंदिर समिति के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पीसीएस योगेंद्र सिंह को नियुक्त कर दिया है। आय दिन सुर्खियों में रहने वाले बदरी-केदार मंदिर समिति के पूर्व सीईओ बीडी सिंह ट्रांसफर पहले ही शासन द्वारा किया जा चुका था, लेकिन ट्रांसफर में इस बात का उल्लेख था कि यात्रा में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसके लिए जब तक अगला सीईओ नियुक्त ना हो तब तक चार्ज बीडी सिंह के पास ही था और अब आखिरकार बीडी सिंह की विदाई कर दी गई है. समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर सरकार ने पीसीएस अफसर योगेंद्र सिंह को समिति का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है।
राज्य वन सेवा के अफसर रहे बीडी सिंह दस साल से भी अधिक समय से तमाम नियमों के खिलाफ सीईओ के पद पर बने हुए थे। कई कामों को लेकर वे आए दिन चर्चा में रहते थे। उनके खिलाफ गढ़वाल मंडलायुक्त के पास एक गंभीर जांच भी लंबित है। कुछ माह पहले सिंह को उनके मूल विभाग में भेजने का आदेश भी किया गया था तो वहीं आपको बता दें कि  बदरी-केदार मंदिर समिति के नए सीईओ पीसीएस अफसर योगेंद्र सिंह के पास इस वक्त केदारनाथ विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और केदारनाथ उत्थान चैरिटेबिल ट्रस्ट में संयुक्त सचिव का भी दायित्व भी है।