Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला, पाकिस्तान डॉन ने ली जिम्मेदारी

जालंधर (आरएनएस)। जालंधर के रायपुर रसूलपुर में एक यूट्यूबर के निवास स्थान पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। प्रभावित घर को हिंदू विचारधारा से जोड़ा जा रहा है, जबकि यूट्यूबर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि इस हमले के पीछे उनका हाथ है। वीडियो में उसने कहा कि हमला इसलिए किया गया क्योंकि किसी ने इस्लाम और काबा का अनादर किया था। भट्टी ने कहा कि यदि हमले का निशाना बना व्यक्ति बच गया तो भविष्य में और भी हमले किए जाएंगे।
भट्टी ने वीडियो में अपने सहयोगियों के नाम भी लिए, जिनमें एक व्यक्ति का उल्लेख है जिसे जीशान उफऱ् जैसी पुरेवाल के नाम से जाना जाता है, जिस पर बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य व्यक्ति हैप्पी पसिया का भी धन्यवाद किया, जिनका संबंध खालिस्तानी आतंकवादी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। वीडियो में कहा गया कि हमले में कुल पाँच व्यक्तियों की भागीदारी रही है।
वीडियो में भट्टी ने पुलिस से अपील की है कि यदि अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे और अधिक हिंसा का बीड़ा फैलाएंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार साझा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर कोई फिर से उनके धर्म की निंदा करता है तो कार्रवाई रोकी नहीं जा सकेगी।