APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

Rudraprayag । जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थानान्तरण होने पर पुलिस उपाधीक्षक को दी भावभीनी विदाई

रुद्रप्रयाग : पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली का स्थानान्तरण जनपद पौड़ी गढ़वाल होने पर पुलिस विभाग द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने जनपद रुद्रप्रयाग में जनवरी 2019 से नियुक्त थे और अपने करीब 3 वर्ष के सेवाकाल में जनपद में नियुक्त रहने के बाद स्थानांतरण पर जनपद पौड़ी गए हैं।

इस मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने उनके अधीनस्थ बिताए गए पलों को साझा किया गया। अत्यंत सरल और मृदु स्वभाव तथा अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता की छाप इनके द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों पर डाली गई है।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेंद्र दत्त डोभाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, निरीक्षक यातायात श्यामलाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेंद्र सिंह गुसाईं, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रविंद्र कुमार कौशल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, प्रभारी डीसीआरबी सुरेश चंद्र बलूनी, प्रभारी साइबर सेल देवेंद्र असवाल, वाचक सुबोध कुमार ममगाईं, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक प्रदीप कुकरेती, आशुलिपिक/प्रभारी सोशल मीडिया सेल नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।