Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा तीन व चार सितंबर को

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सचिवालय/उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन तीन और चार सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी 19 अगस्त से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए 73 अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। डाक या किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे।