हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 एवं 26 सितंबर 2025 को आयोग कार्यालय के परीक्षा भवन में किया जाएगा। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई 2025 को घोषित किया गया था। जिसमें 25 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए 24 जुलाई से 13 अगस्त तक अपना परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।
समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा 25 एवं 26 सितंबर को
