Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

Tehri ।। ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

1001600623

नई टिहरी। देवप्रयाग नगर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। दुर्घटना में बाइक सवार विनोद सिंह (36) निवासी किरोड़ भरपूर की मौके पर मौत हो गई।

थाना प्रभारी देवप्रयाग संजय मिश्रा ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह कोटद्वारा से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, कि अचानक सड़क पर एक सांड आ गया, साड़ को बचाने की कोशिश में बाइक ट्रक टक्करा गई, जिससे दुर्घटना हो गई। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

RNS/DHNN

1001600623