अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून की ओर से आयोजित 15 दिवसीय एस्ट्रो टूरिज्म कार्यशाला का समापन 21 जनवरी 2026 को किया गया। कार्यशाला 7 जनवरी से शुरू हुई थी, जिसमें जिले के 30 युवक और युवतियों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल और स्टारस्केप्स के माध्यम से कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को खगोल विज्ञान की बुनियादी जानकारी के साथ टेलीस्कोप संचालन, रात्रिकालीन आकाश अवलोकन, नक्षत्रों, तारामंडलों और आकाशगंगा से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के अपर निदेशक पर्यटन ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि खगोल विज्ञान को पर्यटन गतिविधियों से जोड़कर स्वरोजगार और रोजगार के नए अवसर विकसित किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एस्ट्रो टूरिज्म जैसे नए प्रयोग पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के लिए आय के अतिरिक्त साधन भी तैयार कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपनिदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री मौजूद रहे। वहीं प्रशिक्षण संचालन में स्टारस्केप्स की ओर से मास्टर ट्रेनर श्वेता ध्यानी की भूमिका रही।
15 दिवसीय एस्ट्रो टूरिज्म कार्यशाला का समापन





