अल्मोड़ा। पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत विमल प्रसाद ने गुरुवार को कोतवाली चौखुटिया का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरक और भोजनालय समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण में कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। पुलिस उपाधीक्षक ने कोतवाली के अभिलेखों की भी गहनता से जांच कर प्रविष्टियों का सत्यापन किया। उन्होंने कार्यालय स्टाफ को निर्देश दिए कि अभिलेखों को अद्यतन रखा जाए और उनका रखरखाव व्यवस्थित रूप से किया जाए। सीसीटीएनएस कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने नियुक्त कर्मचारियों को ऑनलाइन जीडी समेत आईआईएफ फॉर्म समय पर फीड करने और सभी पोर्टलों की नियमित जांच कर आवश्यक कार्रवाई समय से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, वारंटों की तामीली और निरोधात्मक कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। पुलिस उपाधीक्षक ने लंबित मामलों और शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने, वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करने तथा थाने में लंबित माल और मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी संपत्ति के रखरखाव पर भी ध्यान देने को कहा। पुलिस उपाधीक्षक ने थाना क्षेत्र में आने वाले आगंतुकों और शिकायतकर्ताओं के साथ शालीन व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बीट क्षेत्र में नियुक्त कर्मचारियों को नियमित भ्रमण करने को कहा गया। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा व्यापक सत्यापन अभियान और जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौखुटिया अशोक कुमार और चौकी प्रभारी मासी सचेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सीओ रानीखेत ने किया कोतवाली चौखुटिया का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण







