Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन अल्मोड़ा की मासिक बैठक में स्वास्थ्य सुविधा का उठा मुद्दा



अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन जनपद शाखा की मासिक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नगर पालिका सभागार अल्मोड़ा में आयोजित की गई। बैठक में आज नए जुड़े सदस्यों मनोहर लाल, ईश्वर चन्द्र जोशी का स्वागत किया गया। महासचिव चन्द्र मणि भट्ट ने आज तक संगठन द्वारा किये गए कार्यों का विवरण सदन में रखा। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड के कारण सभी पेंशनर्स बहुत पीड़ित हैं। अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी ने संगठन की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार रखे। बैठक में सीनियर पेंशनर्स द्वारा मांग की गई कि पेंशनर्स को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाय, और कहा आज स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त न होने के कारण पेंशनर्स बहुत परेशान हैं। पेन्शन से बड़ी धनराशि की कटौती की गई है और अभी तक वापिस नहीं की गई है। बैठक में अलग-अलग संगठनों को एक मंच में आने की अपील की गई और कहा कि पेंशनर्स के अलग-अलग संगठन होना पेंशनर्स के हित में नहीं है।
बैठक में आनन्द सिंह बगडवाल, किशोर चन्द्र जोशी, गिरीश चन्द्र जोशी, आनन्दबल्लभ लोहनी, गजेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. जे सी दुर्गापाल, प्रताप सिंह सत्याल सहित कई पेंशनर्स उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता हेमचंद्र जोशी ने तथा संचालन चन्द्र मणि भट्ट ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *