Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

गोपालधारा पैदल रास्ते में बना गड्ढ़ा कभी भी बन सकता है राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब


अल्मोड़ा

गोपालधारा पैदल रास्ते में विगत एक सप्ताह से बना गड्ढ़ा कभी भी राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बन सकता है। गोपालधारा में लगभग सौ मीटर सड़क की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि इस रास्ते से विवेकानन्द, सरस्वती शिशु मन्दिर, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, कूर्मान्चल सहित अन्य स्कूलों के सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन आवागमन करते हैं। छोटे छोटे बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से भी इस गड्ढे का ढका जाना बेहद आवश्यक है। इस पैदल मार्ग के नीचे से नाला गया हुआ है जिसका ढ़क्कन टूट कर हट जाने से ये गड्ढे में तब्दील हो गया है। समाजसेवी और स्थानीय निवासी मनोज सनवाल ने बताया कि उन्होंने इसके सुधारीकरण के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अनेक बार सूचित भी कर दिया गया है लेकिन इस विषय पर सभी मूक हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कब नगरपालिका इसका संज्ञान लेती है और इसे दुरूस्त करती है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और शीघ्र गड्ढे को बन्द कर दिया जाएगा।