Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

मायके गई महिला के घर चोरी, 4 घंटे में चोर गिरफ्तार

1001600623



 अल्मोड़ा। नगर में मायके गई हुई महिला के घर में चोरी हो गई। जिसकी तहरीर महिला ने अल्मोड़ा कोतवाली में दी। तहरीर में महिला ने बताया कि वह अपने मायके गई हुई थी घर पर ताला लगा हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर से 01 एलईडी टीवी, 01 डैक व 02 स्पीकर व कुछ आर्टिफीसियल जेवर आदि चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल धारा 380/457 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई। मामले में एसएसपी अल्मोड़ा ने सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को शीघ्र घटना का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु महिला के घर के आसपास व नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन कर ठोस जांच करते हुए 04 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल कुमार को रामलीला ग्राउण्ड राजपुरा, अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद करते हुए पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है व उसके विरुद्ध अल्मोड़ा कोतवाली में पूर्व में भी मुक़दमे दर्ज़ हैं। यहाँ पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, कांस्टेबल खुशाल राम, कांस्टेबल केशव भौत शामिल रहे।