APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

यूकेएसएससी भर्ती प्रकरण: यूकेएसएससी चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

देहरादून। स्नातक स्तरीय भर्ती पेपर आउट मामले में यूकेएसएससी के चेयरमैन एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है। राजू ने शुक्रवार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की घोषणा की है, हालांकि उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले में सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है। आयोग ने खुद इस मामले की आंतरिक जांच करते हुए, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिटायर्ड एसीएस एस राजू सितंबर 2016 में पांच साल के लिए आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुए थे। उनका कार्यकाल अब डेढ़ महीने ही बचा था। पेपरआउट प्रकरण में एसआईटी अब तक 13 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है।