APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

उत्तराखंड में 92 कोरोना केस, एक मौत

देहरादून। उत्तराखंड में आज 92 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा आज उत्तराखंड में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। ये मौत राजधानी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में हुई है। तो वहीं, बीते रोज की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में दो मरीजों की मौत हुई थी, जिसमें एक मौत देहरादून के जीडीएमसी अस्पताल में हुई थी। जबकि, दूसरी मौत देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में हुई थी।  प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 261 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में देहरादून से 26, अल्मोड़ा में 06, बागेश्वर में 00, चमोली में 01, चंपावत में 02, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 07, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ में 02 , रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी में 04, उधम सिंह नगर में 04और उत्तरकाशी में 5 लोगो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा अभी भी उत्तराखंड में 934 केस एक्टिव हैं।