Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में 7 नए कोराना केस संक्रमित, एक की मौत

उत्तराखंड कोराना अपडेट 26 सितम्बर

 

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 38 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 131 रह गई है। वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.66% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,04,065 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 99,833 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.93% है। वहीं, इस साल अब तक 333 मरीजों की मौत हुई है। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 3 और नैनीताल में 2 नये कोरोना केस मिला है। इसके अलावा उधम सिंह नगर में 2 कोरोना मरीज मिले हैं।