Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

दुकान से चोरी का आरोपी सामान के साथ गिरफ्तार


अल्मोड़ा। लमगड़ा क्षेत्र में दुकान में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ होने के 03 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया है। मंगलवार को लमगड़ा निवासी हरीश चन्द्र भट्ट ने ग्राम नाटाडोल में उसकी परचून की दुकान में गांव के ही रहने वाले विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान से सामान चोरी के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में तहरीर दी थी। जिस पर थाना लमगड़ा में अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या के विरुद्ध धारा 457/380 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा के सुपुर्द की गई। उपनिरीक्षक संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी से नामजद अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या को मंगलवार को ही  एफआईआर दर्ज होने के 03 घंटे के अन्दर उसके घर के पास से चोरी किये गये समस्त सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यहां पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी, हैड कांस्टेबल दीवान राम, कांस्टेबल अर्जुन लाल  शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *