APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

व्यापार मंडल ने क्वारब समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आह्वान पर कुमाऊं मंडल के पहाड़ी क्षेत्रों के व्यापार मंडलों ने क्वारब राष्ट्रीय मार्ग के शीघ्र समाधान और भवाली से कैंची में बाईपास एवं काठगोदाम से रानीबाग में लग रहे जाम से निजात की मांग को अपने अपने क्षेत्र के जनपद, तहसील, ब्लॉक के अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से जनता तथा व्यापारियों की तकलीफों से अवगत कराया गया। सोमवार को इस सन्दर्भ में अल्मोड़ा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी एवं जिला संगठन के सभी नगर और ग्रामीण इकाइयों के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर क्वारब के पास क्षतिग्रस्त होने से हो रही समस्याओं से पूरे पहाड़ी क्षेत्रों के जीवन, व्यापार, पर्यटन और ट्रांसपोर्ट पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में बताया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को कैंची में जाम से पर्यटन, ट्रांसपोर्ट पर होने वाले दुष्प्रभाव से निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर भी जोर दिया गया है। वहीं काठगोदाम से रानीबाग और भवाली से कैंची धाम तक लगने वाले जाम के समाधान की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष नवीन वर्मा और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता कर पहले चरण में ज्ञापन, दूसरे चरण में धरना और तीसरे चरण में सम्पूर्ण कुमाऊं बंद की रूपरेखा निर्धारित की गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिलाध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, जिला मंत्री राकेश तिवारी, जिला मंत्री अतुल पांडे, नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, कोसी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव राज सिंह बिष्ट, सचिव नवीन जोशी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *