अल्मोड़ा। डे केयर संस्था, अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक शनिवार को नगर निगम सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमचंद्र जोशी ने की और संचालन एम.सी. कांडपाल ने किया। बैठक की शुरुआत में डे केयर के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में मांग की गई कि ई-रिक्शा का संचालन शहर के सभी क्षेत्रों में किया जाए। दुगालखोला और खगमराकोट वार्ड के मुख्य पैदल मार्ग में जल निगम द्वारा पेयजल लाइन डालने के कारण हुए गड्ढों और कीचड़ को तुरंत ठीक करने की अपील की गई। शहर में नालियों की सफाई और सीवरेज व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग भी उठी। जाखन देवी क्षेत्र में सीवरेज लीकेज पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही भैरव मंदिर के पास बनी पार्किंग को जल्द शुरू करने की मांग की गई, ताकि टू-व्हीलर की वजह से सीनियर सिटीजन को हो रही परेशानी दूर हो सके। बाजार क्षेत्र में टू-व्हीलर पर नियंत्रण करने की भी आवश्यकता जताई गई। बैठक में यह भी मांग की गई कि नालियों में डाली गई पाइप लाइनों को तुरंत शिफ्ट किया जाए। इस अवसर पर डे केयर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह रावत, गजेंद्र सिंह नेगी, चंद्र मणि भट्ट, आनंद सिंह बगडवाल, रमा भट्ट, शंकर दत्त भट्ट, गिरीश चंद्र जोशी, जे.सी. दुर्गापाल, नरेंद्र सिंह नेगी, तारा चंद्र साह, बालादत्त कांडपाल, इंदिरा लोहनी, आशा कर्नाटक, विपिन जोशी सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।
Leave a Reply