अल्मोड़ा। श्रद्धानंद खेल मैदान, ताड़ीखेत में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 49 शिकायतें दर्ज की गईं। शिविर का उद्घाटन विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, प्रशासक हीरा रावत और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में मुख्य रूप से बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि कुछ मामलों को आगे की कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया। शिविर के दौरान ग्राम ज्यूली से जल जीवन मिशन के अंतर्गत कनेक्शन न लगने की समस्या उठाई गई। वहीं, ग्राम हिडाम के निवासी गोपाल दत्त नैनवाल ने जंगली जानवरों द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया, जिसके समाधान के लिए जिला उद्यान विभाग को प्रस्ताव भेजा गया। स्थानीय विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाए, ताकि लोगों को त्वरित समाधान मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना है, जिससे वे अधिकतम लाभ उठा सकें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, एई मुकुल सती, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, भूमि संरक्षण अधिकारी नितेश पुजारी, खंड विकास अधिकारी ताराचंद, ललित महरा, मंजीत भगत सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान, विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई, जिससे स्थानीय जनसंख्या को लाभ मिला।
Leave a Reply