APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

ऐतिहासिक मल्ला महल में नशा मुक्ति की थीम पर तीन दिवसीय होली महोत्सव का हुआ भव्य आगाज


अल्मोड़ा। ऐतिहासिक मल्ला महल में नशा मुक्ति की थीम पर तीन दिवसीय होली महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, महापौर अजय वर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काटकर किया। चौघानपाटा से मल्ला महल तक निकली जागरूकता पदयात्रा में छोलिया दल, स्कूली बच्चों और महिला समूहों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा की सांस्कृतिक विविधता और होली महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए सामाजिक बुराइयों को त्यागने और एक सरल, मैत्रीपूर्ण समाज के निर्माण की अपील की। इस अवसर पर जोहार सांस्कृतिक समूह, घुश्मेश्वर महिला समिति, महिला कल्याण संस्था, कोकिला महिला समूह, मां दुर्गा समूह और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कुमाऊं की प्रसिद्ध ‘बैठकी होली’ ने भी कार्यक्रम में विशेष रंग भरा। मल्ला महल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, स्थानीय हस्तशिल्प और उत्पादों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान समेत कई गणमान्य व्यक्ति, कलाकार, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *