Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

शहीद नर सिंह और टीका सिंह को बरसी पर दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   धामदेव स्थित शहीद स्मारक में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नर सिंह और टीका सिंह की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। दोनों वीर सपूतों ने 25 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए इसी स्थान पर सर्वोच्च बलिदान दिया था। हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके साहस को नमन किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला गया और उनके अदम्य साहस तथा देश के प्रति समर्पण को याद किया गया। मौके पर सांस्कृतिक दलों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर लोगों को स्वतंत्रता संग्राम की गाथा सुनाई और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दोनों वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक प्रांगण में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 770 लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र स्वीकार किए गए, समस्याओं का निस्तारण किया गया, दवाएं और उपकरण वितरित किए गए तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रताप राम ने किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, उपजिलाधिकारी संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनता तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।