Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया धर्मशाला, क्राफ्ट म्यूजियम और नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ


अल्मोड़ा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गुरुवार को अल्मोड़ा नगर में 69.82 लाख रुपये की लागत से बने मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला और क्राफ्ट म्यूजियम केंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बेस अस्पताल परिसर में स्थापित 30 बेड वाले राजकीय नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अजय टम्टा ने कहा कि मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नाम पर निर्मित यह धर्मशाला यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगी। वहीं, क्राफ्ट म्यूजियम स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों को नई पहचान दिलाने के साथ कारीगरों के कौशल और आर्थिकी को मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा बेस अस्पताल में शुरू किया गया यह नशा मुक्ति केंद्र जनपद का पहला ऐसा केंद्र है, जो राज्य मेंटल हेल्थ के मानकों के अनुरूप बनाया गया है। यहां 24 घंटे काउंसलर, मनोवैज्ञानिक और अन्य स्टाफ तैनात रहेंगे। उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संचालन संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अजय टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह केंद्र एक अहम कदम है। इस केंद्र के संचालन से अल्मोड़ा के साथ कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। नशा मुक्ति केंद्र का संचालन संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला खनन न्यास फाउंडेशन निधि से 10 लाख रुपये जारी किए हैं। संस्था के प्रभारी आशुतोष सिंह असवाल ने बताया कि भर्ती मरीजों को निःशुल्क परामर्श, उपचार, भोजन, दवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। केंद्र में भर्ती के लिए मरीज का राशन कार्ड, आधार कार्ड और अभिभावक का आधार कार्ड अनिवार्य होगा। इस अवसर पर विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सी.पी. भैंसोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, संस्था के प्रभारी आशुतोष सिंह असवाल और काउंसलर ममता जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *