Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अल्मोड़ा जनपद में दो दिवसीय राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान 26 अगस्त से

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद में 26 और 27 अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सचिव शचि शर्मा के आदेशानुसार आयोजित किए जा रहे इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता शिविर, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही आम जनमानस में जानकारी फैलाने के लिए पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य जनता को उन कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करना है, जिनमें राष्ट्र प्रतीक और नाम के अनुचित प्रयोग पर रोक लगाई गई है। इनमें प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम, 1950; भारत का राज्य प्रतीक (अनुचित प्रयोग प्रतिषेध) अधिनियम, 2005; भारत का राज्य प्रतीक (प्रयोग विनियमन) नियम, 2007 एवं संशोधन नियम, 2010 शामिल हैं। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के प्रासंगिक प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।