अल्मोड़ा। नवगठित चौखुटिया नगर पंचायत के पहले चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भाजपा की रेवती देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को 893 मतों के अंतर से हराया, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अनीता गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहीं। नगर पंचायत के पहले चुनाव में कुल 4007 पंजीकृत मतदाताओं में से 2455 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1224 महिला और 1231 पुरुष मतदाता शामिल रहे। मतदान में भारी उत्साह देखने को मिला। मतगणना के दौरान शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी रेवती देवी ने बढ़त बनाए रखी। गनाई वार्ड से मतगणना की शुरुआत के साथ ही रेवती देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त हासिल की, जो अंत तक बनी रही। चारों वार्डों में भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहीं। मतगणना के अंतिम परिणाम में रेवती देवी को 1,534 मत मिले, जबकि कांग्रेस की पूजा गोस्वामी को 641 और निर्दलीय अनीता गोस्वामी को 180 मत प्राप्त हुए। इस चुनाव में 76 मत रद्द किए गए और 4 मत नोटा के लिए पड़े। चुनाव परिणाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम सुनील कुमार राज ने की। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे। लक्ष्मीकांत भट्ट, पायल, और राकेश गोस्वामी ने अपने-अपने वार्डों से जीत दर्ज की। गनाई वार्ड में लीला कैड़ा निर्विरोध निर्वाचित हुई।
Leave a Reply