APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

विद्युत विभाग व नगरपालिका की लापरवाही: पोल लाईटें फुंकने से मौहल्लों में छाया अंधेरा


अल्मोड़ा

वार्ड बदरेश्वर के मोहल्ला खोल्टा व तिलकपुर सुनारींनौला में विद्युत विभाग व नगरपालिका की संयुक्त लापरवाही के कारण लगभग 50 लाइटें फुंक गई हैं। सभासद मनोज जोशी के द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका से फ़ोन के माध्यम से वार्ता कर 4 दिन का समय दिया गया हैं। पुनः जिन पोलो में एल ई डी लगी हैं उनमें एल ई डी ही लगाने का आग्रह किया हैं क्योकि जब भी इस प्रकार की घटना होती हैं तो नगरपालिका द्वारा पोलो में 7 वाट का एल ई डी बल्ब टांग दिया जा रहा हैं जिससे रास्तो में पर्याप्त रोशनी नही हो पा रही हैं। अगर समय पर पोलो में एल ई डी न लगाई गई तो नगर पालिका के खिलाफ धरना देने की बात कही गई हैं क्योकि पिछले 6 माह में तीन बार इस तरह की घटना हो चुकी हैं। न तो विद्युत विभाग इसकी जिम्मेदारी ले रहा हैं और न ही नगरपालिका जिस फाल्ट के कारण ये लाइट फुंक रही हैं उसे सही नही किया जा रहा हैं।