रानीखेत। दिनांक 27 अगस्त 2025 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव, फायर स्टेशन रानीखेत तथा उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल, एसडीआरएफ अल्मोड़ा के नेतृत्व में फायर व एसडीआरएफ की संयुक्त टीमों द्वारा आरटीओ ताड़ीखेत (रानीखेत) में फर्स्ट रिस्पॉन्स कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आरटीओ स्टाफ, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों को फायर एक्सटिंग्विशर सहित अन्य अग्निशमन उपकरणों और आपदा/दुर्घटना के समय प्राथमिक प्रतिक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अग्निकांड व सड़क दुर्घटना की स्थिति में तत्काल बचाव के उपायों तथा प्राथमिक आवश्यक उपकरणों के प्रयोग का लाइव डेमो भी दिखाया गया। साथ ही आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 101 (फायर) और 1070 (आपदा) की जानकारी साझा की गई।
महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने के लिए फायर एवं एसडीआरएफ टीम को सम्मानित भी किया गया।
Leave a Reply