पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड संगठन ने निजी स्कूलों के खिलाफ दुबारा आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को संगठन के गोपू महर समेत अन्य सदस्यों ने मुख्यशिक्षाधिकारी एके जुकरिया को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निजी स्कूल पूर्व में हुए समझौते और शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके बाद सीईओ जुकरिया ने प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को विद्यालय में संचालित पुस्तकों की सूची मूल्य सहित उपलब्ध कराने, पुन: प्रवेश शुल्क वापस और मेंटेरियल और मेंटिनेश शुल्क को वापस किए जाने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
निजी स्कूलों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
