अल्मोड़ा। उत्तराखंड पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति, जिला अल्मोड़ा की त्रैमासिक बैठक सोमवार को नगर के एक निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व जवानों ने कई महत्वपूर्ण मांगें उठाईं, जिनमें पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड की स्थापना, विशेष वेतन स्वीकृति, एक रैंक-एक पेंशन लागू करने, पैरामिलिट्री बलों को सिविल सेवा नियमों से अलग कर पृथक नियम बनाने और सीजीएचएस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रही। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारा दत्त शर्मा ने की, जबकि संचालन सचिव दीवान सिंह बोरा ने किया। इस अवसर पर कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी ने कहा कि पैरामिलिट्री बलों के साथ लंबे समय से उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, जिसे अब समाप्त किया जाना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने पैरामिलिट्री कर्मियों के बच्चों के लिए आवासीय स्कूल की व्यवस्था करने और शहीद का दर्जा देने जैसी मांगें भी रखीं। बैठक में उपाध्यक्ष किशोर सिंह अधिकारी, कोषाध्यक्ष किशन सिंह खनी, के.बी. पांडे, हर्षवर्धन चौधरी, हीरा सिंह रावत और चतुर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे। समिति ने निर्णय लिया कि इन मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक ज्ञापन तैयार कर जल्द ही संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक में रखी गई विभिन्न मांगें
