Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

प्रेम नगर इलाके में छात्रों में विवाद में हुई फायरिंग

देहरादून(आरएनएस)।   प्रेमनगर क्षेत्र में एक विवि के कुछ छात्रों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवक अचानक आए और तड़के हॉस्टल के बाहर फायरिंग कर दी। देहरादून के प्रेम नगर इलाके में रविवार तड़के फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र में नंदा की चौकी के पास हुई। यहां कुछ छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद बाइक सवार दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। प्रेम नगर के थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद रविवार की तड़के करीब तीन बजे दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो राउंड हवाई फायर किए। शुरुआती जांच से पता चला है कि जिन छात्रों से उनका झगड़ा हुआ था, वे इसी हॉस्टल में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। वारदात से इलाके में डर का माहौल है। बता दें कि नंदा की चौकी से लेकर विधोली पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीच में गोलीबारी की पहले भी  घटनाएं हो चुकी हैं।