अल्मोड़ा। उपजिला मजिस्ट्रेट सदर संजय कुमार ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि अल्मोड़ा द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड हवालबाग में सांई मंदिर से धार की तूनी इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा सतह सुधार का कार्य 28 जनवरी से 28 फरवरी तक पूर्णतयाः यातायात हेतु प्रतिबंधित किये जाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के दृष्टिगत राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड हवालबाग में सांई मंदिर से धार की तूनी तक 28 जनवरी से 28 फरवरी तक समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध अग्निशमन वाहन एवं एम्बुलेंस पर लागू नहीं होगा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं चौकी प्रभारी एन.टी.डी को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड को निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधित मार्ग की सूचना सम्बन्धित मार्ग के सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता के सम्पर्क नम्बर को मार्ग के प्रतिबंधित क्षेत्र के दोनों ओर सार्वजनिक स्थल में प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।
Leave a Reply