अल्मोड़ा। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने नगर में अपने भवन के निर्माण के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन से शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। सोसाइटी का कहना है कि आपदा प्रबंधन और गरीबों की सहायता के लिए आने वाला सामग्री सुरक्षित रखने के लिए उनके पास उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण अक्सर सामग्री खराब हो जाती है। यदि सोसाइटी का अपना भवन हो जाए तो इस समस्या से राहत मिल सकेगी और राहत कार्यों को भी बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकेगा। रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने कहा कि बागेश्वर जिले में रेडक्रॉस का भवन तैयार हो चुका है, ऐसे में अल्मोड़ा में भी शीघ्र भवन निर्माण की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने प्रशासन और नगर निगम से जल्द निर्णय लेने की अपील की। मांग करने वालों में रेडक्रॉस के प्रांतीय सदस्य मनोज सनवाल, चेयरमैन आशीष वर्मा, सचिव विनीत बिष्ट, भैरव गोस्वामी, दीप जोशी, यूथ चेयरमैन अमित साह मोनू, डॉ. जे.सी. दुर्गापाल, शंकर दत्त भट्ट, यूथ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, अभिषेक जोशी और मनोज भंडारी शामिल रहे।
रेडक्रॉस सोसाइटी ने की भवन निर्माण के लिए भूमि की मांग
