APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस को कहा अलविदा, कांग्रेस को बताया चंद लोगों की प्राइवेट पार्टी


अल्मोड़ा। पूर्व दायित्वधारी व कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। वर्ष 2024 को अलविदा कहने के साथ ही बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस को भी अलविदा कह दिया है। बता दें कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक टिकट बांटे जाने में हुई अनियमितताओं से नाराज चल रहे थे। साथ ही अपने गृह क्षेत्र में पैराशूट दावेदार को टिकट देने पर इस्तीफ़ा देने की बात उन्होंने पहले ही कह दी थी। पूर्व में अल्मोड़ा नगर निगम मेयर सीट जब महिला आरक्षित हुई थी उस समय बिट्टू कर्नाटक ने कहा था कि जमीनी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह इस्तीफ़ा दे देंगे। सरकार ने बाद में अल्मोड़ा सीट ओबीसी आरक्षित कर दी थी और कांग्रेस ने बीजेपी से कांग्रेस में आए भैरव गोस्वामी को टिकट दे दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार किए जाने से बिट्टू आहत थे और साल के समापन के साथ पार्टी से विदाई ले ली। बता देना चाहेंगे कि 31 दिसंबर को ही कांग्रेस जिला महामंत्री त्रिलोचन जोशी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था। वहीं पार्टी के एक और पदाधिकारी ने निर्दलीय के रूप में ताल ठोकी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना था कि पार्टी में गुटबाज़ी और विरोध नहीं है, लेकिन जिलाध्यक्ष कुछ भी कहें वर्तमान हालात कुछ और ही बयान कर रहे हैं। ठीक चुनाव से पहले ऐसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की परंपरागत सीट अल्मोड़ा को जीतना कांग्रेस के लिए चुनौती रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *