अल्मोड़ा पुलिस: मासिक अपराध गोष्ठी में साईबर क्राईम, ट्रैफिक व ड्रग्स पर रहा विशेष फोकस


अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में एसएसपी द्वारा साईबर क्राईम के मामलों में ठोस एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु अभियोजन अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया गया। क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में गति लाने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंट की तामीली, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, होटल/ढाबों की चैकिंग, अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड व महिला अपराध से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त यात्रा/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत जनपद में सुगम/सुव्यवस्थित यातायात हेतु सीओ ट्रैफिक, टीआई व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। वर्तमान में चल रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के क्रम में नवयुवकों व जनता को ड्रग्स मुक्त रखने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया, ग्रीष्मकालीन सीजन के दृष्टिगत आग लगने की घटनाओं/अग्नि सुरक्षा के लिए त्वरित कार्यवाही हेतु सीएफओ अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को अतिक्रमण अभियान, सत्यापन अभियान व अन्य प्रचलित अभियानों में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। अपराध गोष्ठी में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टी आर वर्मा, सीओ ऑपरेशन/ट्रैफिक ओशिन जोशी, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।