APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

शारदा पब्लिक स्कूल में हुआ “दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता” का आगाज

आज दिनांक 22-05-23 को शारदा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगित आयोजित की गयी। प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी राजेश बिष्ट एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया। प्रतियोगिता में 70 से भी अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियो में अत्यधिक उत्साह था।

मुख्य अतिथी राजेश बिष्ट ने कहा है कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधि एवं तैराकी प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय के इस रचनात्मक कार्य की सराहना की। इस दौरान तैराकी की विभिन्न कलाओं एवं तैराकी वर्तमान समय में कितना जरूरी है इस बारे में विस्तार में विद्यार्थियों को बताया गया। इस दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन, तैराकी प्रशिक्षक रुपाली चौधरी के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है। इस दौरान हेम तिवाडी, अनीता पवार, दानिश आलम रोहित अधिकारी एवम विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था। कल इस प्रतियोगिता का समापन होगा