Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

10 लाख रुपये मांगे, नहीं देने पर किया प्रताड़ित, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर की एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला अहबाबनगर निवासी उजमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी पांच दिसंबर 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज से बेहट, सहारनपुर निवासी फहीम के साथ हुई थी। शादी में माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सभी सामान दिया था। उजमा का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति फहीम, सास अंगूरा और ननद तंजीम दहेज को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। तीनों उस पर कार और 10 लाख रुपये नकद मायके से लाने का दबाव बनाते रहे।