Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां बेटे से मारपीट

हरिद्वार(आरएनएस)।   सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला और उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक महिला ने कोर्ट में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी कपिल, नितिन, बलराम और तीन-चार अन्य अज्ञात युवक पिछले एक सप्ताह से उनकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। बेटी की शिकायत मिलने पर उन्होंने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई तो वह पास में ही एक मकान में रहते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आठ जून की शाम बलराम उनके घर आया और उनके पुत्र को साथ लेकर अपने घर चलने को कहा। वहां पहले से मौजूद कपिल, नितिन और अन्य आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।